संवाददाता, पटना आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) के कुलपति द्वारा प्रथम स्पोर्ट्स कैलेंडर 2025-2026 का अनावरण 23 अगस्त को किया गया था. इस स्पोर्ट्स कैलेंडर के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार से शुरू किया गया है, जिसमें शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, पिट्ठू जैसे खेल शामिल हैं. विश्वविद्यालय के एक कॉलेज और 11 संबद्ध महाविद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. विश्वविद्यालय परिसर में दो दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ. इसमें 35 पुरुष और 12 महिला प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. कुलसचिव डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने समग्र शिक्षा में खेलों के महत्व पर जोर दिया. कहा कि पढ़ाई के साथ खेल जरूरी है. खेलकूद से मानसिक विकास भी होता है. एनइपी के तहत सभी विश्वविद्यालयों में खेलों को प्राथमिकता दी जा रही है. खेल निदेशक मनीष पराशर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और खेल के नियमों पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

