पटना . एसबीआइ की एटीएम में डाले जाने वाले 1.97 करोड़ रुपये में 20 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में दो कस्टोडियन को गांधी मैदान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये दोनों सीएमएस में काम करते थे. इनमें नौबतपुर का विकास कुमार और बिक्रम का धीरज कुमार शामिल हैं. इनके पास से 80 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. विकास को जालसाजों ने झांसे में लेकर इस घटना को अंजाम दिया है. जालसाजों ने उसे यह बताया कि तुम अगर 20 लाख दोंगे, तो उसका डबल 40 लाख रुपये मिलेंगे. इसके बाद विकास ने 20 लाख रुपये जालसाजों को दे दिये. 20 लाख के गबन का मामला सामने आने पर सीएमएस के मैनेजर मो. चिरागुद्दीन के बयान पर कस्टोडियन विकास, धीरज के साथ ही जालसाज पवन कुमार, आयुष, अरुण कुमार पासवान, दीपक व रामू मियां पर केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है सीएमएस बैंकों के एटीएम में पैसा डालती है. 29 मई को कस्टोडियन धीरज व विकास सुरक्षाकर्मी राजेश व चालक कन्हैया सिंह के साथ गांधी मैदान एसबीआइ से 1.97 करोड़ रुपये लेकर एटीएम में डालने के लिए निकले थे. इसी दौरान गांधी मैदान के पास ही विकास एटीएम में डाले जाने वाले 20 लाख रुपये को लेकर वैन से उतर गया. इसके बाद वह बगल में लगी कार में बैठ गया. उस कार में पहले से दो लोग बैठे हुए थे. इसके बाद सभी वहां से दीघा पुल की ओर निकल गये. इसके बाद जालसाजों ने उससे 20 लाख रुपये लेकर दूसरा बैग थमा दिया और बताया कि इसमें 40 लाख रुपये हैं. घर में उस बैग को खोलने पर पता चला कि उसमें केवल 80 हजार रुपये हैं. इसी बीच एटीएम में कैश घटने की जानकारी सीएमएस के मैनेजर को लग गयी और उन्होंने जांच की तो 20 लाख कम पाये गये. इसके बाद मैनेजर 31 मई को दोनों कस्टोडियन धीरज व विकास को लेकर थाना पहुंचे और केस दर्ज करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है