बिहटा. पटना-आरा मुख्य मार्ग पर स्थित परेव फोरलेन पर शनिवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना सुबह में हुई, जब एक पिकअप और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. दूसरी दुर्घटना शाम लगभग 4 बजे हुई, जब कोइलवर पुल के पूर्वी छोर पर परेव के पास दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में एक कार में सवार परिवार हरियाणा से पश्चिम बंगाल के मालदह स्थित अपने गांव लौट रहा था.
कार में सवार सभी लोग मालदह, थाना हॉबीपुर के निवासी हैं. वहीं, दूसरी कार में केवल चालक था, जो गलत दिशा से आरा की ओर जा रहा था. इस दौरान दोनों कार में टक्कर हो गयी. सौभाग्य से एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्रियों की जान बच गयी, हालांकि सभी को गंभीर चोटें आयी है. घायलों को बिहटा पुलिस की मदद से इएसआइसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायलों दुलाल हलदर, दीपांकर हलदर, कौशिक हलदर, आकाश हलदर, तुम्पा हलदर, जबकि दूसरी कार के चालक को भी मामूली चोट आयी है.
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
मनेर. थाना क्षेत्र के महिनावां समीप देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पीएमसीएच भेज दिया गया है. महिनावां समीप एनएच 30 पर देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से व्यापुर टाटा कॉलोनी निवासी मधुसूदन रजक के पुत्र राजा कुमार, लोरिक यादव के पुत्र कमलेश यादव के पैर में गंभीर चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

