23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: पटना में शहीद संतोष यादव को दी गयी श्रद्धांजलि, भागलपुर में पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

शहीद संतोष यादव का पार्थिव शरीर बिहार लाया गया. पटना में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आज गुरुवार को नवगछिया भागलपुर स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा. सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है.

जम्मू के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए सेना के हवलदार संतोष यादव का राजकीय सम्मान के साथ आज गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा. उनके पार्थिव शरीर को बुधवार की देर शाम को पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, नेता प्रतिपक्ष और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. दानापुर रेजिमेंट की सैन्य टुकड़ने ने उन्हें बंदूक उलटकर सलामी दी. गुरुवार सुबह उनका पार्थिव शरीर भागलपुर स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचा.

पैतृक गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

शहीद संतोष यादव का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा. भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला डिमाहा में लोगों की भीड़ शहीद के आने का इंतजार कर रही थी. पार्थिव शरीर आते ही संतोष यादव अमर रहे के नारे गूंज उठे. हजारो लोग उस वाहन के पीछे चल रहे थे जिस वाहन से शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया. आज उनका अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ होगा.

पटना एयरपोर्ट पर दी गयी श्रद्धांजलि

जम्मू के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए सेना के हवलदार संतोष यादव के पार्थिव शरीर को जब बुधवार को पटना एयरपोर्ट लाया गया तो उन्हें एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गयी. इंडिगो की फ्लाइट से शाम 7.30 बजे उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया. स्टेट हैंगर में दानापुर रेजिमेंट की सैन्य टुकड़ी ने उन्हें बंदूक उलटकर अंतिम सलामी दी. सेना की बैंड ने विदाई धुन भी बजाया.

ALSO READ: शहीद का था सपना, बेटी बने दारोगा… पप्पू यादव ने कहा- पिता की तरह करेंगे मदद, पूरा होगा वो ख्वाब

डिप्टी सीएम, तेजस्वी और गिरिराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि

पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा तो बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता भी वहां मौजूद रहे और शहीद को श्रद्धांजलि दी.

सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

जवान संतोष की शहादत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनके बलिदान को पूरा देश याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी. पुलिस सम्मान के साथ शहीद को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Grftdq5A0Aa5Vu9
Photos: पटना में शहीद संतोष यादव को दी गयी श्रद्धांजलि, भागलपुर में पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार 3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel