जम्मू कश्मीर में शहीद हुए भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला डिमाहा निवासी जवान संतोष कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना पहुंचा. उनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले बुधवार की रात को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शहीद के घर पहुंचे और शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
पप्पू यादव शहीद के परिजनों से मिले
इधर, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शहीद संतोष कुमार के परिजन से मिलने उनके पैतृक गांव पहुंचे. मौके पर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया. पप्पू यादव शहीद की पत्नी व उनके बच्चों से मिले. पप्पू यादव ने कहा कि संतोष के शहादत हुए 48 घंटा से अधिक हो गये हैं किंतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह संवेदना के दो बोल भी अभी तक नहीं निकले हैं. उन्होंने कहा कि शहीद संतोष यादव पर नवगछिया ही नहीं पूरे भागलपुर जिला को गर्व है.
शहीद के बेटी को दारोगा बनाने में मदद करेंगे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार से मांग करता हूं कि शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी की घोषणा करे. शहीद के परिवार को चार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाए. सड़क का नाम शहीद संतोष के नाम पर हो. संतोष का सपना था कि बेटी दरोगा बने, वह सपना जरूर पूरा होगा. हम उस बेटी को पिता की तरह मदद करेंगे.
ALSO READ: Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में पाइपलाइन फटा, गैस लिकेज से मचा हड़कंप
तेजस्वी यादव भी आज आएंगे शहीद के गांव
राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु ने भी शहीद के परिजनों से मुलाकात की और शहीद संतोष के बलिदान पर गर्व जताया. उन्होंने बताया कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को शहीद संतोष के पैतृक गांव पहुंचेंगे. उनके परिवार से मिलकर सांत्वना देंगे.
शहीद संतोष का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज
इधर, शहीद संतोष को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी भागलपुर प्रशासन ने कर ली है. डीएम ने पत्र जारी कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी नवगछिया को पटना हवाई अड्डा से पार्थिव शरीर लाने के लिए भेजा.