– छात्र नेता दिलीप कुमार के साथ अन्य हिरासत में
संवाददाता, पटनाटीआरइ-4 की वैकेंसी एक लाख 20 हजार सीटों पर 15 सितंबर तक निकालने की मांग को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ. पटना कॉलेज में छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में हजारों की संख्या में छात्रों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन की शुरुआत की. दोपहर करीब 1 बजे सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए. इस मौके पर अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग कर रखी थी. करीब आधे घंटे के बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ गये. पुलिस सभी अभ्यर्थियों से बार-बार जेपी गोलंबर खाली कर गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन करने का निर्देश देते रहे. लेकिन प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते रहे. इसके बाद पुलिस व छात्रों के बीच तीखी झड़प व धक्का-मुक्की हो गयी, जिसके कारण कई अभ्यर्थी जख्मी भी हो गये.
दोपहर 2:30 बजे डाकबंगला चौराहा पहुंच किया प्रदर्शन
जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़कर प्रदर्शनकारियों ने 2:30 बजे के करीब डाकबंगला पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. करीब एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद अभ्यर्थियों के उग्र होते ही पुलिस ने जमकर लाठी बरसाना शुरू कर दिया. लाठीचार्ज करने के बाद भी भीड़ को काबू करने के लिए पटना पुलिस ने आंसू गैस के गोले व वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.
मजिस्ट्रेट ने बेकाबू भीड़ को समझाने की कोशिश की
इस बेकाबू प्रदर्शन पर काबू करने के लिए मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गये और अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की. हालांकि अभ्यर्थियों ने उनकी बात नहीं सुनी. छात्रों पर पुलिस की बर्बरता से पिटाई के बाद, छात्र नेता दिलीप को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रदर्शन के दौरान खींचा-तानी में छात्र नेता दिलीप की शर्ट फट गयी. प्रदर्शन कर रहे पांच अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया.
अपनी मांगों को लेकर एसीएस से मिलने पहुंचे
मांग पत्र को लेकर छात्र के पांच प्रतिनिधि एसीएस से मिलने गये. वहीं शिक्षा विभाग के एडिशनल मुख्य सचिव से प्रतिनिधियों ने मिलकर अपनी मांगों को रखा व मांग पत्र सौंपा. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने टीआरइ-4 में 27910 पदों पर ही नियुक्ति की घोषणा की है. अन्य रिक्तियों को टीआरइ-5 में पूरा करने की बात कही गयी है. इसी का विरोध छात्र नेता कर रहे हैं. छात्र नेता दिलीप का कहना है कि रिक्तियों के बाद भी मात्र 27910 रिक्तियां जारी की गयी हैं. इसके साथ दिलीप ने कहा कि एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट जारी की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

