संवाददाता, पटना
स्काउट गाइड पटना के कुल 75 स्वयंसेवकों को कमाल गतिविधि के संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. प्रशिक्षण के बाद ये स्वयंसेवक गर्मी की छुट्टियों के दौरान कक्षा पांच-छह के वैसे बच्चे, जो गणितीय संक्रियाओं को हल नहीं कर पाते हैं, उन बच्चों के साथ समुदाय स्तर पर कक्षा संचालित करेंगे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित व उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला सचिव स्काउट गाइड के गौरी शंकर द्वारा सभी छात्रों के समर्पण व प्रतिबद्धता की प्रशंसा की गयी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि “कमाल कैंप ” के सुचारु संचालन में स्काउट गाइड के सभी छात्र व छात्रा पूर्ण समर्पण और अनुशासन के साथ सहयोग करेंगे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों की शिक्षा में योगदान के लिए गणितीय कौशल को मजबूत करने का सशक्त प्रयास था, जिसमें स्वयंसेवकों ने गणित आधारित गतिविधियों को खेल-खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाने के गुण के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है