पटना.
जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों की इवीएम व वीवीपैट एएन कॉलेज में जमा हैं. वोटों की गिनती पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए मतगणना कर्मियों को सोमवार से दो चरणों में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे. इसमें मतगणना ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायकों की कुल संख्या 1050 है. छह मास्टर ट्रेनर व पदाधिकारी कर्मियों को पहले चरण का प्रशिक्षण सोमवार को देंगे. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक व दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण मिलेगा. इसके बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण 13 नवंबर को भी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

