मोकामा. बुधवार को मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनार मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर ने इ-रिक्शा और एक ऑटो में टक्कर मार दिया. हादसे में इ-रिक्शा और ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गये, जिसमें इ-रिक्शा चालक समेत दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायल शिवनार निवासी रीता देवी ने बताया कि वो इ-रिक्शा से मोकामा से शिवनार जा रही थी, शिवनार पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे बढ़ते ही पीछे से किसी गाड़ी ने जोर से धक्का मारा और इ-रिक्शा उलट गया, फिर उन्हें कुछ होश नहीं रहा. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर शिवनार की तरह से बरहपुर की ओर जा रहा था, आगे इ-रिक्शा भी शिवनार की ओर जा रहा था और सामने से एक ऑटो मोकामा की तरफ जा रहा था. ट्रैक्टर ने पहले इ-रिक्शा में धक्का मारा और भागने के दौरान सामने से आ रहे ऑटो में भी धक्का मार दिया. दुर्घटना में शिवनार निवासी इ-रिक्शा चालक मसूदन महतो, शिवनार निवासी रीता देवी, शिवनार निवासी जितेन्द्र कुमार, मेकरा निवासी धीरज कुमार, मरांची निवासी कारू यादव और कारू यादव की चार वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने सभी को मोकामा ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर शिवानी कुमारी व मसूदन महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

