Tourist Place in Bihar: उत्तराखंड के ऋषिकेश की तर्ज पर पटना के पुनपुन में बन रहे बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज ‘लक्ष्मण झूला’ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि 06 सितंबर (कल) से पितृपक्ष मेले की शुरुआत होने वाली है. इसे ध्यान में रखते हुए मेले से ठीक एक दिन पहले लक्ष्मण झूला को पर्यटकों और आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही योजना थी कि इसे पितृपक्ष मेला से पहले खोल दिया जाएगा. इसी कड़ी में ठीक एक दिन पहले इसका उद्घाटन किया जा रहा है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
6 साल 7 महीने में हुआ निर्माण
इसके उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ज्ञात हो कि इस भव्य परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जनवरी 2019 को की थी. इसके नर्माण में करीब 6 साल 7 महीने लग गए. अब बिहार के लोगों का सपना साकार हो गया है और इसे लोग पुनपुन का गौरव के रूप में देख रहे हैं.

पितृपक्ष के दौरान श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
जानकारी के अनुसार बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज पटना के पुनपुन स्थित अंतरराष्ट्रीय पिंडदान स्थल के पास पुनपुन नदी के ऊपर बनाया गया है. इसके बन जाने से पितृपक्ष में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घाट तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी. पहले श्रद्धालुओं को पटना-गया रोड से लंबी दूरी तय करना पड़ता था. अब इस लक्ष्मण झूला पर चढ़कर आसानी से घाट तक आ सकते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
83 करोड़ की लागत से बना लक्ष्मण झूला
इस लक्ष्मण झूला को बनाने में करीब 83 करोड़ की लागत आई है. इस झूला लंबाई 325 मीटर और चौड़ाई 11.5 मीटर है. लक्ष्मण झूला में 18 केबल और 100 फीट ऊंचा पीलर लगाया गया है. इसके ऊपर लोग पैदल पुनपुन नदी को तो पार करेंगे ही साथ ही इस पर चारपहिया और दोपहिया वाहन भी चलेंगे. इस ब्रिज पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है. इससे पुनपुन इलाके में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही यह ब्रिज लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. इस ब्रिज के बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन स्टेशनों पर 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव, पितृपक्ष मेले को लेकर रेलवे की खास तैयारी

