पटना. बेगूसराय का टाॅप-10 मुरलीधर चाैधरी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने उसे पत्रकारनगर थाना इलाके से दबाेचा. बेगूसराय में उसपर हत्या और आर्म्स एक्ट के 5 केस दर्ज हैं. मुरलीधर चाैधरी बेगूसराय के परिहारा का रहने वाला है. पुलिस उसे आठ साल से तलाश रही थी. बेगूसराय पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार छापेमारी की पर वह पकड़ में नहीं आ सका. यही नहीं उसने बिहार छाेड़ दिया. बाद में उसे गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी एसटीएफ काे दी गयी. पिछले एक महीने से एसटीएफ उसके पीछे लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

