पटना:
जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित और पूर्व विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल में कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. जेल प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती है. जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह को अति-सुरक्षित डिविजन वार्ड में रखा गया है, जहां किसी बाहरी व्यक्ति को मिलने-जुलने की अनुमति नहीं है. सूत्रों के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि जेल में उनके कई विरोधी भी बंद हैं. उनके वार्ड के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. सोमवार को जेल में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया, जिसमें सभी पैरामीटर सामान्य पाये गये. उन्होंने जेल का नियमित भोजन किया और व्यवहार भी सामान्य बताया जा रहा है.चुनाव बाद रिमांड के लिए आवेदन देगी पुलिस :
इधर, पटना पुलिस चुनाव समाप्त होने के बाद अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिमांड की प्रक्रिया पहले शुरू की जाती, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसे टाल दिया गया. अब 6 नवंबर के बाद उन्हें रिमांड पर लिया जायेगा. पुलिस उनसे न केवल हत्या की पूरी साजिश के बारे में जानकारी लेगी, बल्कि उनके दो नामजद भतीजों और अन्य आरोपितों की भूमिका पर भी सवाल-जवाब करेगी. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी की रात से लेकर जेल भेजे जाने तक कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनसे प्रारंभिक पूछताछ की थी. मालूम हो कि दुलारचंद यादव की हत्या 30 अक्टूबर को हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह समेत मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को 1 नवंबर की देर रात बाढ़ के बेढ़ना स्थित करगिल मार्केट से गिरफ्तार किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

