संवाददाता, पटना दीघा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन और चार में शनिवार को 1.52 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों और भूगर्भ नालों का शिलान्यास किया गया. स्थानीय विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत होने वाले इन निर्माण कार्यों की शुरुआत की. डॉ चौरसिया ने बताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को जलजमाव और आवागमन की समस्या से राहत मिलेगी. वार्ड तीन में शारदा नगर में सुनील सिंह के घर से आत्मानंद सिंह के घर तक 26.03 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाला बनाया जायेगा. वहीं, वार्ड चार में मोहिनी गली से शिव मंदिर होते हुए बिजली ऑफिस तक की सड़क और भूगर्भ नाले के लिए 1.01 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. इसी वार्ड के चौधरी टोला में लक्ष्मी मांझी के घर से मधु चौधरी के घर तक की सड़क का निर्माण 24.39 लाख रुपये में होगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों मोहल्लों के लोग लंबे समय से इन विकास कार्यों की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

