प्रतिनिधि, नौबतपुर थाने क्षेत्र के छोटी टंगरैला गांव में अपराधियों ने होलिका दहन से पहले गोलीबारी कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया. इनमें से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की एम्स में मौत हो गयी, वहीं एक का एम्स में इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. मृतक की पहचान ललन यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है. घायलों के नाम प्रेम कुमार और दारा कुमार हैं. दोनों घायल ललन यादव के भतीजे हैं. एम्स में इलाजरत प्रेम कुमार की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और पूरे गांव की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक हरे राम नामक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. ऑटो रुकवाया और शुरू कर दी फायरिंग जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 10 बजे एक बाइक पर दो अपराधी छोटी टंगरैला गांव के बाहर पहुंचे. उसी वक्त ललन और उसके दोनों भतीजे एक ऑटो से अपने गांव लौट रहा था. अपराधियों ने ऑटो रुकवाया और ललन से बहस करने लगे. इसी बाच अपराधियों ने ललन के ऊपर फायरिंग कर दी. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोलियों से ललन और प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि दारा भी छर्रा लगने से जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े, तो अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. ग्रामीणों ने सभी घायलों को नौबतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां से ललन और प्रेम को एम्स रेफर कर दिया गया, जबकि घायल दारा को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि घटना के पीछे जमीन के पैसे का विवाद है. ललन यादव ऑटो चलाने के साथ जमीन का भी कारोबार करता था. फुलवारीशरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है