पटना में तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक गांव की यह घटना है. तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे. खेलने के दौरान तीनों पानी भरे गड्ढे में जा गिरे और उनकी मौत डूबने से हो गयी.
पानी भरे गड्ढे में खेलने के दौरान हादसा
मृतक बच्चे मधु राय के पोते थे. 12 वर्षीय आयुष कुमार, 10 वर्षीय बजरंगी और 8 वर्षीय पंकज कुमार की इस हादसे में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बच्चे एक खेत में पानी भरे गड्ढे में खेल रहे थे, जो मिट्टी के अवैध खनन से बना था. यह गड्ढा जानलेवा बना.
ALSO READ: यूपी के कानपुर से बिहार पहुंचता है कारतूस का खेप, मौत के सामान का ‘सेंटर प्वाइंट’ बना है यह जिला…
पुलिस मौके पर पहुंची, तीनों बच्चों के शव निकाले गए
हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर और फुलवारी थाना की पुलिस, फुलवारी के अंचलाधिकारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे. तीनों बच्चों के शव उनके घर लाए गए. यह घटना एक बार फिर अवैध मिट्टी खनन की गंभीरता को बताती है. लोगों का कहना है कि ऐसे गड्ढे बच्चों के लिए जानलेवा साबित होते हैं.
विधायक ने मुआवजा देने का आग्रह किया
बाबूचक में इस हादसे पर फुलवारी शरीफ प्रखंड के विधायक गोपाल रविदास ने गहरा दुख जताया. विधायक ने मृतक बच्चों के परिजनों से संयम बनाए रखने की अपील की और जिला प्रशासन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से आग्रह किया कि वे मृतक परिवार को सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा प्रदान करें.

