28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : कुर्जी मोड़ पर महिला से चेन छीनने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

Advertisement

दीघा थाने के कुर्जी मोड़ के पास बीते शनिवार को महिला से चेन स्नैचिंग कर हथियार लहराते हुए फरार होने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.उनके पास से दो कट्टे, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

संवाददाता, पटना : दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास बीते शनिवार को महिला से चेन स्नैचिंग कर हथियार लहराते हुए फरार होने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीन अपराधियों में आलमगंज के गायघाट निवासी साजन कुमार, नुरानीबाग निवासी साजन कुमार और माखनपुर ईदगाह निवासी अजीत कुमार शामिल हैं. तीनों झोंपड़पट्टी में रहते हैं. पुलिस ने छीनी गयी सोने की चेन को भी बरामद कर लिया है. अपराधियों के पास से एक जिंदा कारतूस, दो कट्टा, तीन मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी है. इस संबंध में रविवार को डीएसपी ला एंड ऑर्डर 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को कुर्जी मोड़ के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिला से चेन छीनने के बाद हथियार दिखा कर फरार हो गये थे, जिन्हें महज 11 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.

सीसीटीवी फुटेज से हुलिया व बाइक की पहचान

डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि इनपुट मिल रहा था कि ये लोग लगातार पटना में लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज से इनका हुलिया और मोटरसाइकिल की पहचान की थी. जगह-जगह जांच की जा रही थी. बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया. जांच में दो के पास से देसी कट्टा मिला. पूछताछ में उनलोगों ने चेन स्नैचिंग की बात स्वीकार की, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर उनके तीसरे साथी को चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहले साजन कुमार और साजन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों का अपना आपराधिक इतिहास है. दोनों पहले भी चेन छिनतई और मोबाइल स्नैचिंग के मामलों में जेल जा चुके हैं. दोनों की निशानदेही पर उनके तीसरे साथी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels