11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना स्थल पर तीन एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रहेंगे 12 डॉक्टर

14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है.

पटना:

14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी में जुटा है. खासकर एएन कॉलेज मतगणना स्थल पर पर विशेष तैयारी की गयी है. इसके लिए अलग से तीन एंबुलेंस सहित 12 डॉक्टर, पारा मेडिकल सहित अन्य स्वास्थ्य टीमें तैनात कर दी गयी हैं. वहीं पटना के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्र पर तीन एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा दो जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगेगा. इसके लिए चिकित्सा दल का गठन कर लिया गया है. चिकित्सा दल के साथ आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध रहेगी. चिकित्सा टीम में चिकित्सकों के अलावा लैब टेक्निशियन, एएनएम व पारा मेडिकल स्टाप की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पहली चिकित्सा टीम में दो डॉक्टर सहित कुल छह स्वास्थ्य कर्मी सुबह सात से दोपहर 2 बजे तक व दूसरी मतगणना का कार्य पूरा होने तक रहेगी. सीएस ने बताया कि मतगणना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है. विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा विजय जुलूस को देखते हुए मोकामा, पालीगंज, फुलवारीशरीफ और दानापुर विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पतालों को खासतौर पर अलर्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel