शुभम कुमार, पटना : अटल पथ, जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) और न्यू बाइपास पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले अब सावधान हो जाएं. इन जगहों पर ओवर स्पीडिंग का चालान काटने के लिए ओवर स्पीड रीडिंग कैमरे लगाये जा चुके हैं. ट्रैफिक डीएसपी-4 अमित कुमार ने बताया कि जेपी गंगा पथ पर सभ्यता द्वार और एलसीटी घाट के पास ओवर स्पीड रीडिंग कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा अटल पथ पर शिवपुरी समेत चार जगहों और न्यू बाइपास पर अलग-अलग जगहों पर कैमरों को इंस्टॉल किया गया है. इन कैमरों की मदद से तेज गाड़ी चलाने वाले चालकों का चालान कट चुका है. उन्हें उनके मोबाइल फोन पर ओवर स्पीडिंग का चालान भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा इन्हीं सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलते है. इसके अलावा कई और जगहों पर कैमरों को इंस्टॉल किया जाना है.
डेढ़ किमी पहले ही इंटरसेप्ट कर लेगा कैमरा
मिली जानकारी के अनुसार ओवर स्पीडिंग कैमरा नॉर्मल कैमरा के साथ में इंस्टॉल किया गया है. कैमरे से डेढ़ किमी पहले ही तेज रफ्तार वाहन वाले वाहनों की स्पीड पता चल जाती है. जैसे ही आपकी गाड़ी ओवर स्पीड होगी, उसी समय कैमरे के साथ डिस्पले बोर्ड में आपकी गाड़ी की स्पीड लाल रंग से दिखने लगेगी. इसके साथ ही चालान कट जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी-4 के अनुसार जिन जगहों पर कैमरा नहीं है, वहां पर इंटरसेप्टर मशीन से चालान काटा जाता है.ओवर स्पीड पर पांच प्रतिशत का ही मार्जिन
गंगा पथ पर पर 80 से ज्यादा स्पीड पर ही चालान काटा जा रहा है. इसमें 5%का मार्जिन भी दिया जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि अगर इससे थोड़ी सी भी रफ्तार तेज हुई, तो चालान कट जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

