संवाददाता, पटना भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि संपन्न हो चुके पांच चरणों के चुनाव में पूरे देश से जो खबरें आ रही हैं, उससे स्पष्ट हो चुका है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं.25 मई को छठे चरण का चुनाव है और फिर उसके बाद एक चरण का चुनाव और बचेगा. इन दोनों चरणों में अब हमारा काम यह है कि विगत पांच चरणों में हमने जो बढ़त बनायी है, उस बढ़त को निर्णायक बहुमत में तब्दील कर दें, ताकि केंद्र में इंडिया गठबंधन की एक स्थायी व मजबूत सरकार बन सके. उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आयोजित अपने चुनावी कार्यक्रम में जाने के पहले पटना में कहा कि वहां से हमारे उम्मीदवार राजाराम सिंह किसानों के लोकप्रिय नेता हैं. मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा वादाखिलाफी किसानों से की है. बिहार की नीतीश सरकार ने 2006 में ही एपीएमसी ऐक्ट को भंग करके राज्य के किसानों की हालत खराब कर रखी है. शाहाबाद के किसानों के साथ मजदूर, छात्र-नौजवान-महिलाएं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग तथा तमाम लोकतंत्र पसंद नागरिक इसका बदला लेने का मन बना चुके हैं. काराकाट से राजाराम सिंह की जीत तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है