पटना. भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा केवल एक यात्रा नहीं, एक बड़े आंदोलन की शुरुआत है. बिहार में हो रहे एसआइआर के दौरान जीवित मतदाताओं को मृत, प्रवासी बिहारी मजदूरों को बाहरी घोषित कर उनका मताधिकार छीनने जो कोशिश हो रही है, उसके खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है. यह आक्रोश इस यात्रा के दौरान भी दिख रहा है. एनडीए की सरकार से जनता खुश नहीं है. ऐसे में बदलाव जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

