संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में होने वाला तीसरा एनुअल कॉन्वोकेशन अब 28 मार्च को आयोजित किया जायेगा. पहले यह 29 मार्च को होने वाला था. इसका कारण पीयू में होने वाला चुनाव है. इस कॉन्वोकेशन में ग्रेजुएशन (2021-24), बीएड (2022-24) और पीजी डिप्लोमा (2023-24) की छात्राएं शामिल होंगी. यह आयोजन कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में होगा. जिन छात्राओं ने अपना रिजल्ट कर लिया है वह 15-16 मार्च को ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. एकेडमिक कॉस्ट्यूम की फीस 850 रुपये रखी गयी है. अंगवस्त्र छात्राओं को सुबह 11-12 बजे बीच ले लेना होगा और साथ ही सभी अपने विभाग अनुसार हॉल में एंट्री कर बैठेंगी. छात्राएं अपने साथ एक अभिभावक को लेकर आ सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है