संवाददाता, पटना : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर आकर ट्रेनों के यात्रियों का सामान चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के के आठ अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से आठ मोबाइल फोन, 104 ग्राम सोने के आभूषण, 400 ग्राम चांदी के आभूषण, सात किलो गांजा, 25000 रुपये समेत 15 लाख का सामान बरामद किया गया है. रविवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन जीआरपी थानेदार राजेश कुमार सिन्हा की टीम ने ट्रेन में छापेमारी कर हरियाणा से पटना व गया में चोरी करने आये गिरोह के आठ सदस्यों की गिरफ्तारी की है. इनमें हरियाणा के जिंद निवासी बलजीत कुमार, हिसार जिले के कृष्ण कुमार व लाखन, कैथल जिले का राजेश कुमार, भिवानी जिले का दीपक कुमार, दिल्ली के रहने वाले रोहित कुमार व बलजीत कुमार और जमुई जिले का दीपू पांडे शामिल हैं. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि सभी चोरों पर पटना, दिल्ली, गया समेत कई रेल थानों में चोरी व ठगी करने को लेकर कई मामले दर्ज हैं. ये आठों चोर अलग-अलग शहरों में जाकर सटीक योजना बना कर ट्रेन में बैठे यात्रियों से चोरी व ठगी कर सारा सामान लूट लेते हैं.
ट्रेन में शादी-विवाह में जाने वाले यात्रियों की रेकी कर चोरी को देते थे अंजाम
रेल एएसपी के अनुसार चोरी करने वाले इस गिरोह का तरीका अन्य चोरों से अलग है. ट्रेनों में शादी-विवाह के लिए जा रहे यात्रियों पर इनकी पेनी नगर होती थी. खासकर शादी में लड़की पक्ष के परिजनों को ये अपना शिकार बनाते थे. इसके बाद होटल में कमरा लेकर सभी आपस में चोरी किया हुआ सामान को बांट लेते थे. सभी चोरों ने यह भी कबूला है कि कभी-कभी ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस को शक है कि इस अंतरराज्यीय गिरोह का नेटवर्क देश के अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है. फिलहाल रेल पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है