पटना. बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के केंद्र और संभावित पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दो अक्तूबर से बिहार में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं. बारिश का यह दौर लगातार छह अक्तूबर तक चलने की संभावना है. आइएमडी ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है. इधर मानसून सीजन 2025 30 सितंबर को हो गया. एक जून से 30 सितंबर तक के माॅनसून सीजन में बिहार में सामान्य से 31 फीसदी कम केवल 686 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इस सीजन में सामान्य तौर पर 992 मिलीमीटर तक बारिश होती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

