23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण में बाधा बने मंदिर हटाने पहुंचा प्रशासन, हुआ विरोध

patna news: मनेर. मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से दियारे के हल्दी छपरा व रामपुर जाने वाले मार्ग के निर्माण में बाधा बने मंदिर को हटाने के लिए बुधवार को पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ प्रशासन का पूरा दल पहुंचा.

मनेर. मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से दियारे के हल्दी छपरा व रामपुर जाने वाले मार्ग के निर्माण में बाधा बने मंदिर को हटाने के लिए बुधवार को पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ प्रशासन का पूरा दल पहुंचा. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा मंदिर हटाने के लिए चार दिनों की मोहलत के बाद प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. मनेर के देवी स्थान स्थित सती मैया मंदिर मनेर हल्दी छपरा मार्ग पर तीखे मोड़ पर काफी दिनों से बना है. पथ निर्माण विभाग के लोगों का कहना है की मन्दिर के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. नयी सड़क का निर्माण हो रहा था इस कारण से मंदिर को हटाकर सामने स्थित देवी मंदिर के परिसर में ही सती मैया का स्थापना करना है. इसके के लिए बुधवार को दंडाधिकारी सह मनेर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता स्वयं प्रकाश,थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पहुंचे हुए थे. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि यह मंदिर रैयती भूमि पर बनी है, लेकिन प्रशासन के लोगों का कहना था कि मंदिर के कारण आवागमन में बाधा है. काफी हीला हवाली के बाद प्रशासन ने मंदिर हटाने के लिए रविवार तक की मोहलत दी है अगर रविवार तक स्थानीय लोग मंदिर को देवी मंदिर में शिफ्ट नहीं करते हैं. तो प्रशासन फिर मंदिर को हटाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel