10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारी बता रहे खेतों में जलभराव, जिले मांग रहे डीजल अनुदान

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा में आवेदनों की रफ्तार सुस्त पायी गयी. इस पर उद्यान उप निदेशक के तर्क पर कृषि निदेशक नितिल कुमार सिंह ने आपत्ति जतायी है

– उद्यान उप निदेशक ने जल जमाव के कारण प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के आवेदनों की रफ्तार सुस्त बतायी थी – कृषि निदेशक ने कहा- जल जमाव है तो जिले डीजल अनुदान के लिए क्यों कर रहे अनुरोध संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा में आवेदनों की रफ्तार सुस्त पायी गयी. इस पर उद्यान उप निदेशक के तर्क पर कृषि निदेशक नितिल कुमार सिंह ने आपत्ति जतायी है. समीक्षा के दौरान उप निदेशक ने बताया कि सभी जिलों में खेतों में जल जमाव है. इस कारण प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के आवेदनों की रफ्तार सुस्त है. इस पर निदेशक ने कहा है कि अगर खेतों में जल जमाव है तो, जिले डीजल अनुदान के आवेदन के लिए लॉगिन खोलने का अनुरोध क्यों कर रहे हैं. निदेशक ने कहा है कि ये दोनों चीजें एक दूसरे की विपरीत हैं. उप निदेशक के खिलाफ कार्रवाई का अल्टीमेटम उन्होंने पूछा है कि अगर सभी जिलों में जल जमाव है, तो जिला उद्यान पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में कितनी बैठकें की गयीं, इसका उत्तर भी नहीं दिया गया. निदेशक ने कहा है कि इससे स्पष्ट है कि उप निदेशक उद्यान को योजनाओं की जानकारी नहीं है. योजनाओं की मॉनिटरिंग भी नहीं की जा रही है. काम नहीं करने वाली कंपनियों को निदेशक ने ब्लैक लिस्ट में डालने का निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि अगर इन मामलों में प्रगति नहीं होती है, तो उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel