भाजपा अध्यक्ष बोले, सिटिंग विधायकों पर पहले होगा फैसला, टिकट के चार मानक तय संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की दूसरे दिन रविवार की बैठक से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने साफ कहा कि इस बार एनडीए में “छोटा भाई-बड़ा भाई” जैसा कोई समीकरण नहीं है. एनडीए एकजुट होकर चट्टानी आगाज करते हुए चुनाव लड़ रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि एनडीए के सभी घटक दल समान भागीदारी की भावना से चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से होगी. पहले चरण में पार्टी अपने सिटिंग विधायकों पर निर्णय लेगी, उसके बाद अन्य सीटों पर मंथन किया जायेगा. जायसवाल ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक में किसी भी विधायक का टिकट काटने या देने पर कोई फैसला नहीं हुआ है. सिटिंग विधायकों के टिकट पर विचार मंथन के बाद जो सीटें बचेंगी, उन पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह बैठक बुलायी जायेगी. विधान सभा चुनाव में महिलाओं और युवाओं मौका देने पर भी विचार किया गया. समीक्षा करके पैनल तैयार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

