संवाददाता, पटना
राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर स्थित महावीर कॉलोनी रोड नंबर 10 में रहने वाले ओम प्रकाश महाराज के मकान में बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कमरे से कैश व ज्वेलरी की चोरी कर ली. मामले की जानकारी तब हुई जब ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ घर लौटे. उन्होंने देखा कि घर और कमरे का ताला टूटा हुआ है. सारे सामान बिखरे पड़े है. घटना की सूचना उन्होंने तुरंत डायल 112 की टीम को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली. राजीवनगर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. चोरों की पहचान की जा रही है.मेला गये थे घूमने, देर रात लौटे तो ताला टूटा देख उड़ गये होश
ओम प्रकाश ने बताया कि बीते एक अक्तूबर नवमी को देर रात परिवार के साथ मेला घूमने निकले थे. देर रात दो बजे के करीब जब वह घर लौटे तो देखा कि घर और सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. चोरों ने 55 हजार रुपये कैश, लॉकेट, पायल, मंगलसूत्र, जिउतिया, अंगूठी, कान की बाली पर हाथ साफ कर दिया. गहने की कीमत 1.88 लाख रुपये थी. उन्होने बताया कि नेपाली नगर में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गयी है. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

