पटना. सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर 20 मई से होने वाले सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल की ट्रॉफी का शुक्रवार को अनावरण हुआ़ ट्रॉफी का अनावरण बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, राजेश शर्मा, अश्वनी शर्मा, सुनील कुमार, विजय शर्मा, अभय सिंह, सुमित शर्मा और नवीन कुमार ने किया़ इस क्रिकेट फेस्टिवल में अंडर-12, अंडर-13, अंडर-14 और अंडर-15 के मुकाबले खेले जायेंगे. फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस फेस्टिवल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजन की शुरुआत अंडर-12 आयु वर्ग के मैच से होगी. इसके मुकाबले अन्य जगहों पर भी खेले जायेंगे. सभी वर्ग में विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे. साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है