संवाददाता, पटना राज्य में जमीन सर्वे के लिए स्वघोषणा की समय-सीमा बढ़ने की संभावना है. फिलहाल यह 31 मार्च, 2025 है. इसे लेकर पिछले दिनों विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने संकेत दिया था. अब विभाग ने समय-सीमा बढ़ाने के संबंध में पहल शुरू कर दी है. अगले सप्ताह नयी समय-सीमा की घोषणा होने की संभावना है. इससे जमीन सर्वे के लिए अब तक किसी भी कारण से स्वघोषणा और वंशावली जमा नहीं कर सकने वालों को राहत मिलेगी. अब भी राज्य के कई हिस्सों से जमीन के कागजात की उपलब्धता नहीं होने के कारण जमीन सर्वे के लिए स्वघोषणा नहीं कर सकने की शिकायतें बड़ी संख्या में आ रही हैं. सूत्रों के अनुसार स्वघोषणा और वंशावली जमा करने में विभाग के सर्वर को काम नहीं करने की जानकारी पिछले दिनों भी लगातार मिल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है