पटना . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उच्चाधिकार प्राप्त समन्वय समिति की 24 तारीख को प्रस्तावित अहम बैठक के ठीक पहले विशेष राउंड टेबल मीटिंग बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होगी. बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय किया जा सकता है. इसी आधार पर 24 की बैठक में मुहर लगायी जायेगी. महागठबंधन के सियासी जानकारों के अनुसार यह बैठक अनौपचारिक होगी. इसमें मुख्य रूप से समन्वय समिति के अध्यक्ष बनाये गये तेजस्वी यादव रहेंगे. सीट साझेदारी का आधार 2020 का विस चुनाव हो या लोस चुनाव के सफलता की स्ट्राइक रेट को आधार बनाया जाये, इस पर चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

