21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य आइकॉन की खोज जारी, पटना जिले की नीतू व ममता बनीं मिसाल

2025 विधानसभा चुनाव की हलचल अभी से शुरू हो गयी है. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है वह है जिला आइकॉन की नियुक्ति.

संवाददाता, पटना

2025 विधानसभा चुनाव की हलचल अभी से शुरू हो गयी है. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है वह है जिला आइकॉन की नियुक्ति. इसी कड़ी में पटना जिले को दो होनहार चेहरे मिले हैं . नीतू कुमारी और ममता भारती. ये दोनों अब जिले की पहचान बनेंगी और मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग करेंगी. स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) को बढ़ावा देने के लिए भारत के चुनाव आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम के तहत इनका चुनाव किया गया है. नीतू और ममता सिर्फ नाम नहीं, बल्कि प्रेरणा की मिसाल हैं. एक तरफ नीतू कुमारी ने सांस्कृतिक मंचों पर अपनी छाप छोड़ी है, तो दूसरी ओर ममता भारती दिव्यांग मतदाताओं की आवाज बनेंगी. ये दोनों आइकॉन न सिर्फ जागरूकता की अलख जगायेंगी, बल्कि उन मतदाताओं तक भी पहुंच बनायेंगी, जिन्हें अक्सर लोकतंत्र के इस महापर्व से दूर समझा जाता है. राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, पूरे बिहार में हर जिले से दो-दो आइकॉन चुने गये हैं. इनमें से एक दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel