22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता के लिए अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण: प्रधान सचिव

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा है कि विभाग की योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा है कि विभाग की योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने प्रशिक्षण को अधिकारियों के लिए ज्ञानवर्धक बताते हुए इसे कार्य कुशलता में वृद्धि का माध्यम बताया. श्री मल्ल ने यह बातें बुधवार को राज्य सरकार द्वारा विभागीय कार्यों के नियमानुकूल संचालन और समयबद्ध निष्पादन के उद्देश्य से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कहीं. कार्यक्रम में विभागीय कार्य प्रणाली, वित्तीय नियमों, परियोजना निष्पादन की प्रक्रिया, निगरानी तंत्र एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने से संबंधित विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया. कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा विभागीय पोर्टल, ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, परियोजना प्रबंधन के आधुनिक उपकरणों और वित्तीय प्रबंधन से जुड़े विषयों पर प्रस्तुति दी गयी. ये हुए सम्मानित कार्यशाला में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा नामित रिसोर्स पर्सन अवर सचिव सतीश कुमार तिवारी, अवर सचिव सदन कुमार झा, अवर सचिव उमेश प्रसाद, प्रशाखा पदाधिकारी मो अशरफ अंसारी को उनके उल्लेखनीय प्रशिक्षण के लिए प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel