24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉगिंन ब्लॉक होने के बावजूद संविदाकर्मियों ने कहा धरना रहेगा जारी, विभाग से वार्ता के लिए तैयार

राजस्व व भूमि सुधार विभाग में संविदा पर कार्यरत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, सर्वेक्षण अमीन, लिपिक का धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा.

फोटो है,संवाददाता, पटना राजस्व व भूमि सुधार विभाग में संविदा पर कार्यरत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, सर्वेक्षण अमीन, लिपिक का धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा. सोमवार को प्रदर्शन पर जाने के बाद इन कर्मियों से नाराज होकर विभाग ने इनका आइडी ब्लॉक कर दिया था. गर्दनीबाग धरनास्थल पर मौजूद विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी व अभियंता संघ के अध्यक्ष रोशन आरा ने बताया कि संविदाकर्मियों का यह धरना अब भी जारी रहेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विभाग से वार्ता के लिए वे तैयार हैं. लेकिन, अब तक बातचीत की कोई पहल नहीं की गयी है. संघ ने अपनी मांगों पत्र को पढ़ कर बताया कि उन्हें विभाग में कार्यरत बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, अमीन व लिपिक की सेवा 60 वर्ष के लिए नियमित करनी होगी. इसके अलावा संविदा पर नियुक्त इन अधिकारियों व कर्मचारियों को निम्नवर्गीय या उच्चवर्गीय लिपिक के समतुल्य वरीयता के अनुसार वेतन दिया जाये. सभी सर्वेक्षण कर्मियों को इएसआइसी कार्ड उपलब्ध कराया जाये. साथ ही इपीएफओ में सरकार की तरफ से अंशदान प्रदान किया जाये. संविदा कर्मियों से बातचीत- 1. धरना से पहले संघ की ओर प्रतिनिधि वार्ता के लिए गये थे. लेकिन, विभाग के अधिकारियों ने बर्खास्त की धमकी देने लगे- आशीष, अमीन 2. आइडी ब्लॉक करना लोकतंत्र के खिलाफ है, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.- राहुल रंजन, एसएसएएसओ 3. हमने नियमानुसार अपनी बातों को रखने के लिए धरना का रास्ता चुना है. इसके बावजूद हमारी मांगों को नाकारा जा रहा है.- सपना कुमारी, सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी 4. आइडी को ब्लॉक कर हमारे आवाज को रोका जा रहा है. यह अनुच्छेद 19(1) सी का उल्लंघन है.- आकाश आनंद, सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी 5. विभाग अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री तक हमारी मांग को जाने से रोका जा रहा है. यह बिल्कुल अनैतिक है. हमने सिर्फ अपना हक मांगा है.- राज लक्ष्मी, सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel