मसौढ़ी. बीत दिन आंधी पानी से प्रखंड के पीपला-महुआबाग सड़क के बीचोबीच खंभा समेत ट्रांसफार्मर उखड़कर गिरे चार दिन हो गये, लेकिन उसे न तो दुरुस्त किया जा सका है और न ही सड़क पर गिरे ट्रांसफार्मर व खंभे के साथ पेड़ की टहनियों को हटाया गया.
इससे उस मार्ग पर परिचालन ठप पड़ गया है और ग्रामीण किसी तरह पैदल आ जा रहे हैं. ग्रामीण सुरेन्द्र चौधरी, अर्जुन विश्वकर्मा, रामप्रवेश बिंद, संजय बिंद व बिनोद कुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर गिर जाने से सड़क परिचालन बंद है ही बिजली नहीं रहने से हमलोग अंधेरे में रात गुजरने पर मजबूर हैं. सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर है.
ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में जब विद्युत कनीय अभियंता से बात करने का प्रयास किया जाता है तो पहले उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता. किसी तरह अगर कोई का फोन रिसीव भी हो जाता है तो उनके द्वारा ढंग से बात नहीं किया जाता.इधर सहायक विद्युत अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि आंधी पानी में बिजली विभाग को स्थानीय स्तर पर काफी क्षति पहुंची है. कई जगहों पर पोल तार व ट्रांसफार्मर गिरे थे. धीरे-धीरे सभी को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार को इसे भी ठीक कर दिया जायेगा.
पुलिस कॉलोनी में फटा जलापूर्ति पाइप, जलजमाव
फुलवारीशरीफ. पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 10 पुलिस कॉलोनी अनिसाबाद में एक बार फिर सोमवार सुबह जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने से कॉलोनी की सड़कों पर जलभराव हो गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह समस्या नयी नहीं है, बल्कि पिछले कुछ महीनों से नियमित रूप से हो रही है. लोगों का कहना है कि जलापूर्ति विभाग द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग और पाइप को पर्याप्त गहराई से न लगाना इसका कारण है. जलापूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पाइप मरम्मत की. विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही पूरे इलाके की पाइपलाइन का निरीक्षण कर आवश्यक प्रतिस्थापन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है