संवाददाता, पटना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत राज्य के 1,00,124 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभुक एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेंगे़ यह राशि लाभुकों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी़ आवास एवं विकास विभाग इसको लेकर पूरी तैयार कर रहा है. इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के अंतर्गत 3 लाख लाभार्थियों को ₹1,200 करोड़ की सहायता राशि हस्तांतरित की थी़
सूत्रों के अनुसार विभागीय सचिव इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक कर निर्देश जारी कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है