24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति की भी इलाज के क्रम में मौत

patna news: दनियावां. मंगलवार रात दनियावां थाना के दनियावां बाइपास ओवरब्रिज पर बाइक व पिकअप बैन के बीच हुई टक्कर में बाइक चालक पटना के कंकड़बाग ईस्ट इंदिरा नगर रोड नंबर दो निवासी संजीव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.

दनियावां. मंगलवार रात दनियावां थाना के दनियावां बाइपास ओवरब्रिज पर बाइक व पिकअप बैन के बीच हुई टक्कर में बाइक चालक पटना के कंकड़बाग ईस्ट इंदिरा नगर रोड नंबर दो निवासी संजीव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति जो पिकअप वैन पर बैठा था गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज नगरनौसा निजी अस्पताल में चल रहा था. घायल नालंदा जिला के नगरनौसा थाना के नागरनौसा गांव निवासी बहादुर यादव के पुत्र मिथलेश यादव की भी मौत इलाज के क्रम में बुधवार की अहले सुबह हो गयी. मिथलेश मवेशी खरीद बिक्री का कार्य करता था. उसके मौत से उसके घर में कोहराम मच गया. मिथलेश की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे को ले एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को नगरनौसा मध्य विद्यालय के पास जाम कर दिया. जिससे नगरनौसा-दनियावां और नागरनौसा-चंडी-बिहार शरीफ मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंची स्थानीय नगरनौसा थाना की पुलिस ने परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel