13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम ने शुरू की चैट बोट सुविधा, एक क्लिक में मिलेगी छठ घाटों की जानकारी

पटना नगर निगम ने छठ महापर्व के लिए विशेष व्यवस्था की है.

संवाददाता, पटना पटना नगर निगम ने छठ महापर्व के लिए विशेष व्यवस्था की है. अब पटनावासी घर बैठे अपने नजदीकी छठ घाट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए अपने व्हाट्सएप नंबर से 9264447449 पर Hi लिखना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी. इसके बाद उन्हें सेवाओं की सूची मिलेगी और अपना लोकेशन शेयर करने पर नजदीकी छठ घाट की जानकारी मिलेगी. लोग घर बैठे निकटतम छठ घाट और तालाबों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, घाट का नाम, गूगल लोकेशन, सफाई इंस्पेक्टर व जोनल ऑफिसर का नाम और नंबर भी आमजन को उपलब्ध कराया जा रहा है. किसी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर से भी प्राप्त की जा सकती है. बता दें कि, नगर निगम व्रतियों को अर्घ देने के लिए छठ घाटों को तैयार कर रहा है. वे एक क्लिक पर जानकारी ले सकते हैं कि घाट कहां कहां हैं. इस चैटबोट पर नगर निगम की सभी प्रकार की सुविधाओं और शिकायत करने की सुविधा भी उपलब्ध है. कैसे देखें अपना छठ घाट – अपने वाट्सएप नंबर से 9264447449 पर सिर्फ Hi लिखें. – Hi लिखने के साथ ही पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प सामने आयेगा. – भाषा का चुनाव करने के साथ ही सेवाओं की सूची आती है. – सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना लोकेशन साझा करना होगा. – लोकेशन साझा करने के साथ ही नजदीकी छठ घाट की जानकारी साझा होगी. – इसके साथ ही घर से घाट तक जाने का लोकेशन भी नजर आएगा. – इससे घाट तक पहुंच सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel