मसौढ़ी .धनरूआ थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना पटना-गया एनएच-22 पर नीमा गांव के पास बस पड़ाव के निकट हुई, जहां छह बदमाशों ने एक युवक से पिस्टल के बल पर नयी बाइक और मोबाइल छीन लिया. पीड़ित युवक जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सोहपुर गांव का रहने वाला है और जहानाबाद में टीवीएस शोरूम में डिलीवरी ब्वाय का काम करता है. रविवार को युवक को पता चला कि उसकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है और उन्हें पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मां की हालत जानने की जल्दी में युवक शोरूम से बिना रजिस्ट्रेशन वाली नयी बाइक लेकर पटना के लिए निकल पड़ा. जैसे ही वह नदवा अंडरपास के पास पहुंचा, दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. नीमा गांव के पास सुनसान जगह देखकर बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रुकवा दी और पिस्टल दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये. पीड़ित ने धनरूआ थाना पहुंचकर छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और एनएच पर नाकेबंदी कर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

