प्रतिनिधि, दनियावां
शाहजहांपुर पुलिस ने 45 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के खरभैया – सरथुआ जाने वाणी ग्रामीण सड़क पर दो दोस्तों को गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित सोनू कुमार को नालंदा जिला के दीप नगर थाना क्षेत्र से आदर्श परामर्श समिति के बगल एक लॉज से शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सोनू कुमार मूल रूप से दीपनगर थाना के सिपाहा गांव के ही रहने वाला था .
वह विगत चार फरवरी को अपने दोस्त नालंदा के सौरव और बेतिया जिला के आनंद कुमार को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के ग्रामीण पथ कोनिया कोना खंदा के पास बुलाकर अपने अन्य साथियों के साथ सिर में दोनों को छह गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के अन्य आरोपितों के बारे में पुलिस गिरफ्तार सोनू से पूछताछ कर रही है।आरोपित सोनू और सौरव अपने अन्य दोस्तों के साथ बिट क्वाइन मशीन से बिट क्वाइन को डॉलर में कन्वर्ट कर गलत ढंग से रुपयों का कारोबार करता था. इसी दरम्यान सौरव के अकाउंट से सोनू ने लाखों रुपये की निकासी कर ली थी. जिसको ले दोनों में झगड़ा हो गया था.इसी बात को ले सोनू ने सौरव और उसका दोस्त आनंद को बुलाकर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में गोली मार कर हत्या कर सोनू अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है