संवाददाता, पटना : कंकड़बाग के रामलखन पथ में पुलिस की घेराबंदी के बाद जवानाें पर गाेली चलाने वाले जमीन माफिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ धर्मेंद्र यादव ने काेर्ट में सरेंडर कर दिया. 13 मार्च काे हाेली के ठीक पहले काेर्ट में हाजिर हाे गया. पुलिस काे इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, पर वह हाथ नहीं आया. हालांकि पुलिस सरेंडर करने के पीछे लगातार हाे रही छापेमारी को ही कारण बता रही है. एएसपी सदर अभिनव ने बताया कि पुलिस धर्मेंद्र काे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. यही नहीं उसने अपराध की दुनिया से जाे भी अवैध संपत्ति अर्जित की है, उसे जब्त किया जायेगा. उसकी संपत्ति की सूची बन गयी है. दरअसल 18 फरवरी काे रामकृष्णानगर थाना इलाके में 2 कराेड़ के जमीन विवाद में गाेलीबारी हुई थी. रामकृष्णानगर थाने की पुलिस पीछा करते हुए धर्मेंद्र के रामलखन पथ स्थित घर आ गयी. पुलिस पर धर्मेंद्र व अन्य ने चार राउंड फायरिंग कर दी. टिंकू उर्फ आशीष और सूरज उर्फ गुड्डू काे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. धर्मेंद्र फरार हाे गया था. 19 फरवरी काे पुलिस ने धर्मेंद्र के घर से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक खाेखा बरामद किया था. पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दयानंद, रिशु समेत सात लाेगाें काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है