संवाददाता, पटना : बैरिया बस स्टैंड में अब तक कबाड़ बसों का अतिक्रमण बरकरार है, जिससे बस स्टैंड में जगह की कमी झेलनी पड़ रही है. बस चालक बताते है कि कई बार इन कबाड़ बसों को हटाने के लिए अधिकारियों से शिकायत की गयी है. लेकिन, अब तक इन्हें नहीं हटाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में कबाड़ बसों की संख्या 20 है, जिन्हें अब तक नहीं हटाया गया है. वहीं, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के अनुसार कृष्णा रथ, लाल बादशाह समेत कई बेकार बसें अब भी अतिक्रमण करके खड़ी है. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार जगह की कमी से बसों की पार्किंग को लेकर चालकों व मालिकों के बीच विवाद भी हो जाता है.
बस मालिकों को भेजा गया वार्निंग नोटिस
परिवहन अधिकारियों के अनुसार बस स्टैंड में लगी खराब बसों के मालिकों को जिला परिवहन कार्यालय वार्निंग नोटिस भी भेज जा चुका है. कुछ दिनों पहले बैरिया बस स्टैंड में एमवीआइ व डीटीओ की संयुक्त टीम ने आकर इन बसों का मुआयना किया था, जिसमें इनके मालिकों पर जुर्माना भी लगाया गया था. साथ ही दो-तीन महीनों में बसों को हटा देने का सख्त निर्देश दिया गया था. बैरिया बस स्टैंड में जगह कम होने से कई बसों की पार्किंग सड़क पर करनी पड़ती है, जिससे बैरिया बस स्टैंड सड़क पर जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. कई बार तो वाहनों की भीड़ अधिक होने से जाम इतना भीषण हो जाता है कि यात्रियों को दो-तीन किमी तक पैदल चल कर बस पकड़ने आना-जाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है