तेजस्वी को सीएम फेस मानने के लिए तैयार नहीं कांग्रेस
संवाददाता,पटना
महागठबंधन में सीट साझेदारी की घोषणा में सबसे बड़ा पेच चुनाव में सीएम फेस और डिप्टी सीएम की घोषणा करने को लेकर फंसा है. कांग्रेस तेजस्वी यादव को सीएम फेस की घोषणा करने में हिचक रही है. उसकी यह हिचकिचाहट अभी भी जारी है. दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री पद के लिए की जा रही दावेदारियों को लेकर राजद ने चुप्पी साध रखी है. इसको लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर जारी है. इन्हीं मुद्दों पर निर्णय लिया जाना है. इसके बाद ही सीट साझेदारी की घोषणा की जायेगी.
महागठबंधन सूत्रों के अनुसार अंदरूनी मंचों पर कांग्रेस तेजस्वी यादव को महागठबंधन नेता मानती है, लेकिन इसकी सार्वजनिक घोषणा से उसे परहेज है. परहेज के संदर्भ में जानकारों का कहना है कि कांग्रेस का अपना आकलन है कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने से उसका शहरी या सवर्ण वोटर्स प्रभावित हो सकता है. इधर, जानकाराें का कहना है कि कांग्रेस ने एक नहीं, तीन-तीन उपमुख्यमंत्रियों का प्रस्ताव आगे बढ़वा दिया है. जिसमें कहा जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री पद दलित, अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ा नेताओं को दिया जाये. इस तरह सीएम फेस और उपमुख्यमंत्री पद पर निर्णय होने तक सीट साझेदारी की घोषणा में विलंब हो रहा है. यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर निर्णय नहीं हुआ तो गुरुवार तक बिना सीएम फेस और उपमुख्यमंत्री की घोषणा किये भी सीट साझेदारी की घोषणा की जा सकती है.
इन सीटों पर फंसी रार सुलझने जा रही है : महागठबंधन सूत्रों के अनुसार कुर्था विधानसभा सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच पेच फंसा है. राजद की इस सीट को कांग्रेस मांग रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

