16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण से छात्राओं की निखर रही आंतरिक प्रतिभा: प्रो पीके जैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिला पेंटिंग को वैश्विक पहचान दे रहे है. इसकी यह पहचान है कि उन्हें भी विदेश दौरे पर भी भेंट स्वरूप मिथिला पेंटिंग मिल रही है.

-एनआइटी में पद्मश्री से सम्मानित शांति देवी से जानी मिथिला पेंटिंग की बारिकी -पांच राज्यों के 70 से अधिक छात्राएं ले रही मिथिल पेंटिंग प्रशिक्षण संवाददाता, पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिला पेंटिंग को वैश्विक पहचान दे रहे है. इसकी यह पहचान है कि उन्हें भी विदेश दौरे पर भी भेंट स्वरूप मिथिला पेंटिंग मिल रही है. इस क्षेत्र में आपार संभावनाएं हैं. तकनीकी संस्थान में यह प्रशिक्षण होना, उनके छिपी प्रतिभा को निखारने से बच्चों के भविष्य में काफी लाभ मिलेंगे. ये बातें पद्मश्री से सम्मानित शांति देवी ने कहीं. वे रविवार को एनआइटी में छात्राओं को मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण को संबोधित कर रही थी. उन्नत भारत व एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत संस्थान में एक फरवरी से 23 फरवरी तक के लिए वर्कशाप चलेगा. मां प्रेमा फाउंडेशन के साथ मिलकर एसबीआइ के सहयोग से यह वर्कशाप किया जा रहा है. शांति देवी के निर्देशन में नेशनल एवं राज्यस्तरीय अवार्ड प्राप्त कलाकार संस्थान में 70 से अधिक छात्राएं पेंटिंग सीख रही हैं. संस्थान के निदेशक प्रो पीके जैन ने कहा कि मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण से छात्राओं की आंतरिक प्रतिभा निखर रही है. यह उनके आने वाले समय में काफी लाभदायी होगा. वह रोजगार प्राप्त करने के बाद भी खाली समय में अपनी कला का प्रदर्शन कर सकती है. तकनीकी संस्थान के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे है, लेकिन मिथिला पेंटिंग की कला आपको और ऊंचाई दिलायेगा. एनआइटी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ शैलेश एम पांडेय ने कहा कि इस प्रशिक्षण में बिहार के अतिरिक्त राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश की छात्राएं प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया. कार्यक्रम समन्वयक सह एसोसिएट डीन डॉ ओमजी शुक्ला ने बताया कि यह प्रशिक्षण देश स्तरीय व राज्य स्तरीय अवार्ड प्राप्त करने वाले कलाकारों की ओर से दिया जा रहा है. इसमें नीलम कर्ण, नलिनी शाह, दिनेश कुमार, दीपा, स्मृति की टीम शांति देवी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दे रही है. यह वर्कशाप कक्षा के अतिरिक्त समय में कराया जा रहा है. कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत मां प्रेमा फाउंडेशन के सीइओ ज्योति ने किया. इस दौरान शांति देवी ने छात्राओं को कोहबर, डोली कहार, गौ सेवा संबंधित मिथिला पेंटिंग बनाकर उसकी बारिकी को सिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें