संवाददाता, पटना : दूसरे जिले की पुलिस द्वारा पटना के गाड़ी चालकों को गलत तरीके से चालान की रसीद भेज दी जा रही है, जिसके कारण गाड़ी चालक परेशान हो रहे हैं. साथ ही पटना में ऐसी व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण दूसरे जिले की पुलिस द्वारा काटे गये चालान की समस्या का समाधान हो सके. एक तरह से दूसरे की गलती का खामियाजा कोई और भुगत रहा है. पटना ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. कंकड़बाग के अशोक नगर के ऑटो चालक शंकर कुमार को नालंदा पुलिस ने एक पिकअप वैन द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काट दिया गया है. खास बात यह है कि पिकअप वैन का नंबर और ऑटो का नंबर भी अलग-अलग हैं. इसके बावजूद तीन हजार रुपये का चालान भेजा गया है. ऑटो का नंबर बीआर 01 जीएम 6167 है, जबकि पिकअप वैन का नंबर बीआर 01 जीएम 2167 है.
नालंदा के चंडी में पिकअप ने ट्रैफिक नियम तोड़ा था
नालंदा पुलिस ने चंडी के हनुमानगढ़ इलाके में पिकअप वैन द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण चालान काटने का कारण अंकित किया है. नालंदा पुलिस ने तो चालान शंकर कुमार को भेज दिया. अब इसके कारण ऑटो चालक परेशान हो रहे हैं, क्योंकि उनके इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं. इस समस्या के निदान को लेकर वह पटना स्थित ट्रैफिक एसपी के कार्यालय गये. लेकिन, वहां के स्टाफ ने शंकर को यह बताया कि उनके स्तर से कुछ नहीं हो सकता है. वह नांलदा जाकर अपनी शिकायत करें या फिर स्पीड पोस्ट से अपने आवेदन को नालंदा के एसपी के पास भेज दें. एक तरह से नालंदा पुलिस की करतूत के कारण ऑटो चालक शंकर कुमार बेवजह परेशान हो रहे हैं. साथ ही इसका निदान पटना ट्रैफिक पुलिस के पास भी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है