17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा में धोबा नदी का तटबंध टूटा

patna news: फतुहा. फल्गु नदी में अधिक पानी आने के कारण से एक माह बाद एक बार फिर फल्गु नदी की शाखा छोटी-छोटी नदियां महतमाईन, लोकाइन, कररुआ और धोबा नदी में उफान आ गया है.

फतुहा. फल्गु नदी में अधिक पानी आने के कारण से एक माह बाद एक बार फिर फल्गु नदी की शाखा छोटी-छोटी नदियां महतमाईन, लोकाइन, कररुआ और धोबा नदी में उफान आ गया है. तेज धारा से फतुहा प्रखंड कोल्हर पंचायत के एरियागटोला और जनार्दनपुर गांव के पास धोबा नदी का तटबंध पुनपुन की शाखा नदी के मुहाने पर सौ फिट से ज्यादा लंबा कट गया है. जिससे कोल्हर पंचायत, पीताम्बरपुर पंचायत के सुपनचक, हाजीपुर, भिखुआ सोनारु गांव के हजारों बिगहा खेत जलमग्न हो गये. साथ ही नदी के उफान से फतुहा प्रखंड के दौलतपुर गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है और इस गांव के अधिकांश घर डूब गये. लोग छत का सहारा ले रहे हैं. मोहिउद्दीनपुर पंचायत भी पूरी तरह बाढ़ की पानी में डूब चुका है पर किसानों को कोई सहायता अबतक नहीं दी गयी है.

क्षतिग्रस्त जमींदारी बांधों की हो रही मरम्मत

पटना. जहानाबाद, नालंदा और पटना जिले में फल्गु, भूतही, लोकाइन, धोवा और महत्माइन नदी में आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त जमींदारी बांधों की मरम्मत हो रही है. जल संसाधन विभाग की तरफ से कट-इंड प्रोटेक्शन का कार्य कराया जा रहा है. ये सभी बांध 22 अगस्त को क्षतिग्रस्त हुए थे. वहीं जल संसाधन विभाग ने अपने सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. गंगा, कोसी सहित सभी बड़ी नदियों के जलस्तर में कमी का रुख है. हालांकि कुछ जगहों पर गंगा, कोसी, गंडक और बागमती नदियों अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel