संवाददाता,पटना पटना जिले में सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को मतदान होना है. मतदान प्रक्रिया की पूरी निगरानी, किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने व निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पटना कलेक्ट्रेट में विधानसभा वार जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसके साथ ही विधानसभावार व प्रखंड स्तरों पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग फोन नंबर जारी किया गया है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यशाला में सजग व तत्पर रहकर चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष मंगलवार से काम करना शुरू करेगा. छह नवंबर को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक कार्यरत रहेगा. पटना कलेक्ट्रेट में पांचवें तल्ले पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. पूरे पटना जिले के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612- 2999811 है. टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 है. विधानसभा क्षेत्र- दूरभाष नंबर मोकामा- 0612-2999950 बाढ़- 0612-2214916 बख्तियारपुर-0612-2214921 दीघा- 0612-2214928 बांकीपुर- 0612- 2999812 कुम्हरार-0612- 2999823 पटना साहिब- 0612-2216950 फतुहा- 0612- 2216955 दानापुर- 0612- 2216960 मनेर- 0612- 2216966 फुलवारी – 0612-2216975 मसौढ़ी- 0612-2216984 पालीगंज- 0612-2216989 बिक्रम- 0612-2216904
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

