मनेर/बेगूसराय. बंगाल में चक्रवातीय गुलाब का असर अब सीधे बिहार में पड़ने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने जहां पहले ही 72 घन्टे के लिए तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. इस बीच राजधानी पटना सटे मनेर में वज्रपास से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई है. जबकि बेगूसराय में दो बच्चियों की मौत हो गई.
आस पास के लोगों ने बताया की सोमवार की दोपहर में शोभा देवी गांव के बाहर शौच के लिए गई थी. इसी क्रम में महिला के ऊपर ठनका गिर गया. जिससे झुलकर महिला की मौत हो गई. यह घटना मनेर प्रखंड के किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत के छिहत्तर गांव की है. मृतक की पहचान चंद्रशेखर राय की पत्नी शोभा देवी के रुप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से महिला के शव को मनेर थाना लाया गया है. पुलिस पंचनामा करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
इधर, बेगूसराय में ठनका गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है. यह घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के बागवारा मौजे गाछी की है. मरने वाली दोनों बच्ची चचेरी बहन हैं. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. मृतक के घर के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि लड़वार वाड़ा वार्ड नंबर 1 के रहने वाले मोहम्मद असलम की 10 वर्षीय बेटी रहीमा खातून और मरहूम मोहम्मद जाकिर की 11 वर्षीय बेटी मुस्कान परवीन अपनी भतीजी के साथ बागवारा मौजे में जलावन के लिए पत्ता चुनने गई थी. इस दौरान ठनका गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रानी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उसका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है.
बताते चलें कि बंगाल में चक्रवातीय गुलाब का असर अब सीधे बिहार में पड़ने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने जहां पहले ही 72 घन्टे के लिए तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. इधर,आपदा प्रबंधन विभाग ने भी भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. आपदा विभाग ने आम लोगों से भी अपील किया है कि खुले में और पेड़ के नीचे किसी भी हालत में नहीं रुकें क्योंकि भारी वज्रपात जानलेवा साबित हो सकता है.
इनपुट: सुयेब खान