पटना:
सीआइएसएफ महानिदेशक प्रवीर रंजन बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैनात सीआइएसएफ इकाइयों की तैयारियों की समीक्षा करने और हाल ही में हुई एक दुर्घटना में घायल सीआइएसएफ जवानों से मिलने के लिए पटना पहुंचे. उनके साथ एडीजी उत्तरी क्षेत्र सुधीर कुमार, आइजी पूर्वी क्षेत्र दीपक वर्मा, आइजी पटना रेंज (बिहार पुलिस) जितेंद्र राणा, और आइजी बिहार क्षेत्र (सीआरपीएफ) राज कुमार भी थे. महानिदेशक व उनके साथ आये अधिकारियों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती जवानों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना. सारण जिले में बस दुर्घटना में घायल 24 सीआइएसएफ कर्मियों का इलाज चल रहा है. घायल जवानों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. सीआइएसएफ महानिदेशक ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात की व राज्य में प्रस्तावित सीआइएसएफ भर्ती प्रशिक्षण केंद्र, रिजर्व बटालियन और ग्रुप मुख्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में चर्चा की. महानिदेशक ने बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार से भी मुलाकात की व सीआइएसएफ कंपनियों की तैनाती पर चर्चा की. उन्होंने सीआइएसएफ कंपनियों के बटालियन कमांडरों के साथ एक सम्मेलन की अध्यक्षता की. उनकी परिचालन तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

