संवाददाता,पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अधिवेशन भवन में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एससी-एसटी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. साथ ही एससी-एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के छह सौ लाभुकों को एकमुश्त राशि उनके खाते में भेजी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सभी 38 जिलों के लिए रवाना किया. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने भारत रत्न बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एससी-एसटी कल्याण विभाग के अंतर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चेक एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
मुख्यमंत्री ने चंदन कुमार एवं अभिषेक कुमार को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही विद्यासागर मांझी को विकास मित्र का नियोजन पत्र, मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना के लाभार्थी करण कुमार को पांच लाख 50 हजार और राकेश कुमार को आठ लाख का स्वीकृति पत्र प्रदान किया. आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी तारेंद्र कुमार को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत लाभार्थी पवन कुमार एवं चंदन कुमार को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया.डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के एससी-एसटी समुदायों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है. इस अभियान के तहत राज्य अंतर्गत लगभग 60 हजार से अधिक छोटे-बड़े अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविरों के माध्यम से सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जायेगा. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड की आधे पंचायतों के एक-एक टोले में बुधवार एवं बाकी पंचायतों के एक-एक टोले में शनिवार को शिविर लगाये जायेंगे.
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
एससी-एसटी समुदाय को राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, उज्ज्वला योजना, विद्यालयों में नामांकन, आंगनबाड़ी सेवाएं व पोषण योजनाएं, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र का निर्गमन, आधार कार्ड निर्माण एवं अपडेट, कौशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्वय योजना एवं स्वयं महायता भत्ता योजना, इ-श्रम पोर्टल पंजीकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, बुनियाद केंद्र से शैक्षणिक योजनाएं, हर घर नल का जल ोयोजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना व अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी.
ये रहे मौजूद : कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, दिवेश सेहरा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है