14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज के अध्यक्ष पर लगाया उम्र चोरी का आरोप

भाजपा ने जनसुराज के अध्यक्ष व पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर अपनी ही उम्र चुराने का आरोप जड़ा है.

संवाददाता,पटना भाजपा ने जनसुराज के अध्यक्ष व पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर अपनी ही उम्र चुराने का आरोप जड़ा है. पार्टी मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि उदय सिंह ने 2004 के लोकसभा चुनाव में अपनी उम्र 44 साल बतायी थी. जबकि 2009 के चुनाव में उन्होने शपथ पत्र दायर कर कहा कि वे 57 साल के हो चुके हैं. दानिश इकबाल ने दोनों चुनावों में दायर शपथ पत्र की प्रति मीडिया को जारी करते हुए प्रशांत किशोर से इसका जवाब मांगा है. भाजपा नेता ने कहा कि जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह सबसे बड़े ‘उम्र चोर’ हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को बताना चाहिए कि किस कांड को छिपाने के लिए उम्र में हेरफेर की गयी? कहा कि जब प्रशांत किशोर आरोप लगा रहे थे, तो उन्हीं के बगल में उदय सिंह बैठे होते हैं, जो सबसे बड़े जालसाज हैं. दानिश इकबाल ने कहा कि उदय सिंह मात्र पांच साल में 13 साल बड़े हो गये. पीएम करें सम्राट चौधरी को बर्खास्त : उदय सिंह पटना. जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधनमंत्री को पत्र लिख कर सम्राट चौधरी को पद से बर्खास्त करने की मांग की है. पत्र में कहा है कि सम्राट चौधरी का नाम 28 मार्च, 1995 को हुए लौना परसा नरसंहार में अभियुक्त के रूप में दर्ज है. उन्होंने मैट्रिक के प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी उम्र 15 वर्ष साबित की और नाबालिग का दर्जा पाकर रिहा हो गये. राज्यपाल के प्रधान सचिव से मिला जनसुराज का प्रतिनिधिमंडल : जनसुराज का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल की अनुपस्थिति में उनके प्रधान सचिव को पीएम मोदी के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर कार्रवाई होगी और न्याय मिलेगा. मैंने नहीं छिपायी उम्र :उदय उदय सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझ पर भी उम्र छिपाने के आरोप लग रहे हैं.लेकिन ,मैंने नियमानुसार नामांकन के वक्त वही उम्र बताया है जो वोटर लिस्ट में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel